जम्मू-कश्मीर के व्यवसायी से एक करोड़ 5 लाख की ठगी करने वाला अंबिकापुर का फल व्यवसायी गिरफ्तार

0
37

अंबिकापुर। जम्मू-कश्मीर की बारामूला पुलिस ने अंबिकापुर के थोक फल व्यवसायी नमनाकला निवासी प्रभु गुप्ता(45)को गिरफ्तार किया है।आरोपित द्वारा बारामूला के फल व्यवसायी से एक करोड़ पांच लाख रुपए का सेव मंगाकर भुगतान नहीं किया गया था।बार-बार आग्रह के बाद भी आरोपित फल व्यवसायी प्रभु गुप्ता द्वारा राशि का भुगतान नहीं करने पर बारामूला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।बुधवार को बारामूला की पुलिस अंबिकापुर पहुंची।यहां कोतवाली पुलिस को संपूर्ण मामले से अवगत कराया।स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रभु गुप्ता को उसके घर से पकड़ा गया।आरोपित को लेकर पुलिस ,सीधे न्यायलय पहुंची।यहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपित को साथ लेकर पुलिस बारामूला लेकर रवाना हो गई।अंबिकापुर कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि शहर के फल व्यवसायी प्रभु गुप्ता के विरुद्ध धारा 407,420 के तहत अपराध पंजीकृत है।उस पर आरोप है कि उसने बारामूला के फल व्यवसायी से एक करोड़ पांच लाख तीस हजार 270 रुपए का फल मंगाकर राशि का भुगतान नहीं किया है।वहां के पुलिस अधीक्षक का पत्र और प्रकरण के दस्तावेज लेकर जम्मू-कश्मीर की पुलिस पहुंची थी।स्थानीय पुलिस ने आरोपित को पकड़ने में सहयोग किया है।ट्रांजिट रिमांड पर बारामूला पुलिस ,शहर के आरोपित प्रभु गुप्ता को साथ लेकर चली गई है।

छठ पर्व के समय से मंगा रहा था फल
आरोपित प्रभु गुप्ता, अंबिकापुर में फल का व्यवसाय करता है।पूर्व में भी वह जम्मू-कश्मीर से फल मंगाता रहता था।इस बार छठ पर्व के पहले से उसने सेव की खेप मंगानी शुरू की लेकिन उसका भुगतान नहीं किया।शुरू में तो उसने आनलाइन भुगतान का झांसा दिया।फिर अलग-अलग कारण बताकर भुगतान करने में आनाकानी की।फिर स्वयं बारामूला आकर नकदी देने की बात कही।इस पर भी कभी फ्लाइट की टिकट नहीं मिलने सहित दूसरे कारण बता बहानेबाजी कर राशि का भुगतान नहीं किया।तब जाकर वहां के व्यवसायी ने पुलिस की मदद ली।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here