छत्तीसगढ़

CG News: सूने मकान का ताला तोड़कर 13 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरगुजा।  सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विनिप गुप्ता साकिन शंकर वार्ड शिव मंदिर के सामने थाना सीतापुर द्वारा 18 नवंबर कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मकान सीतापुर वार्ड क्रमांक 03 मे स्थित हैं, कि घटना 17 नवंबर कों प्रार्थी शादी विवाह कार्यक्रम मे शामिल होने गया था, इस दौरान 17 नवंबर कों रात 9:00 बजे से 11:30 के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर 13 लाख रुपये नगद एवं 02 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात कुल मशरूका लगभग 15 लाख रुपये की चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 335/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले कों संज्ञान के लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा मामले के आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौक़े से घटना मे प्रयुक्त लोहे का सब्बल एवं पेचकस बरामद किया गया था, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घटना के दौरान आने जाने एवं फरार होने के संभावित रास्ते पर लगे सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, घटनास्थल से प्राप्त लोहे के सब्बल के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गई, जिस दौरान पुलिस टीम कों महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई थी आरोपियों द्वारा घटना मे प्रयुक्त लोहे का सब्बल एवं पेचकस बतौली के एक हार्डवेयर दुकान से ख़रीदा जाना पाया गया था, दुकान संचालक से पूछताछ बाद आस पास के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने पर आरोपियों के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, आरोपियों के संभावित रुट जानने पश्चात एवं संदेहियो के सीसीटीवी फूटेज पश्चात पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01)आयुष उर्फ़ रोशन उर्फ़ हिमांशु आत्मज दिनेश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन छिंदडांड थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया (02)उमेश उर्फ़ नानदाऊ आत्मज कमलेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष साकिन छिंदडांड थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी आयुष प्रार्थी विनिप गुप्ता का नजदीकी रिश्तेदार हैं एवं प्रार्थी के मकान मे पहले से ही आना जाना करता था, कुछ दिन पूर्व मे छठ मे आरोपी प्रार्थी के घर गया था, जिससे आरोपी कों मकान की पुरी जानकारी थी, घर मे रखे गये नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर रखने की जगह की जानकारी भी आरोपी कों थी, घटना 17 नवंबर कों प्रार्थी शादी विवाह कार्यक्रम मे शामिल होने गया था जिसकी जानकारी आरोपी आयुष कों थी, उक्त निमंत्रण मे आरोपी आयुष कों भी बुलाया गया था, लेकिन आरोपी उक्त शादी कार्यक्रम मे शामिल ना होकर अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान मे चोरी करने की घटना कारित की गई, आरोपियों द्वारा मिलकर अपने मोटरसायकल कों सीतापुर कॉलेज के पास खड़ी कर स्कूल के छत की ओर से मकान मे चढ़कर ऊपर का ताला सब्बल से तोड़कर मकान मे घुसे, घुसने के बाद रूम का चाभी खोजकर आलमारी कों खोलकर तिजोरी का चाभी से तिजोरी खोलकर तिजोरी मे रखे 13 लाख रुपये नगद एवं 02 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी आयुष द्वारा नगद रकम मे से 20000/- रुपये अपने साथी उमेश उर्फ़ नानदाऊ कों मोबाइल खरीदने के लिए देने बताया हैं जिससे अन्य आरोपी उमेश द्वारा मोबाइल ख़रीदा गया हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी/16/ सी एस/2294 एवं 07 लाख 94 हजार 622 रुपये नगद, सोने का कंगन 01 नग, सोने का अंगूठी 02 नग, सोने का नाक का खुटी 01 नग, चांदी का पायल 01 नग, पायल 02 नग पुराना, बिछिया 05 नग, कमरधनी 01 नग, सिक्का 13 नग, दुकान का चाभी 07 नग, 01 नग काला बैग, स्मार्टवाच 01 नग हेडफोन 01 नग, चांदी का पायल 02 जोड़ी पुराना, मोबाइल फ़ोन 01 नग, ब्लूटूथ 01 नग कुल मशरूका लगभग 16 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, घटनास्थल से 01 नग लोहे का सब्बल, एवं 01 नग पेचकस जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रघु राम भगत, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, वीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े, संजीव चौबे, अमित विश्वकर्मा, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, अलोक गुप्ता, सूरजबली, सुनिल पैकरा, सैनिक रमेश कुमार सक्रिय रहे।

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button