CG News: ओवरटेक की चक्कर में ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत, पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल

जगदलपुर। जगदलपुर में शहर से लगे आड़ावाल सेमरा के पास एक दंपति जगदलपुर से ओड़िसा की ओर जा रहे थे कि अचानक जैसे ही बाइक सवार ने सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक किया कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 के माध्यम से मेकाज लाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी ने बताया कि ओड़िसा निवासी गुड्डू धुर्वा 30 वर्ष अपनी पत्नी रायबारी 27 वर्ष के अलावा अपनी 3 साल की बेटी को लेकर जगदलपुर आया हुआ था, जहाँ से वापस अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर ओड़िसा के लिए जा रहे थे कि अचानक आड़ावाल के आगे सेमरा के पास गुड्डू के बाइक के सामने एक कार चल रही थी।
गुड्डू ने जैसे ही कार को ओवरटेक किया कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को आसपास के लोगो ने 108 के माध्यम से पहले महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ से उन्हें मेकाज रेफर किया गया, घायलों की हालत ठीक नही बताई जा रही है, फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।