रायगढ़
रायगढ़ में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
दो से तीन अज्ञात युवकों ने इस वारदात को दिया अंजाम

चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के टीवी टॉवर रोड की घटना
रायगढ़ टॉप न्यूज 03 जुलाई। रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र स्थित अतरमुड़ा में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। घायल युवक की पहचान मितेश मौर्य के रूप में हुई है, जो टीवी टॉवर रोड का रहने वाला है। हमलावरों ने आज सुबह मितेश के घर का दरवाजा खटखटाया और गले में चाकू से वार कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो से तीन अज्ञात युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायल युवक को वॉर्ड पार्षद द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।