Uncategorized

गरियाबंद में शर्मनाक तमाशा! अश्लील डांस कांड में बड़ा खुलासा

SDM हटाए गए, 13 नए नाम FIR में शामिल… अब खुल रही है पूरी ‘अश्लील साजिश’ की परतें

गरियाबंद।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया अश्लील डांस कांड अब लगातार भूकंप की तरह नए खुलासे कर रहा है। उरमाल गांव में ओपेरा की आड़ में हुए इस अश्लील कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा कार्रवाई में आयोजक समिति से जुड़े 13 और लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इससे पहले ही चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।

🚨 वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

(Gariyaband Obscene Dance Video)
अश्लील डांस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे जिले में हड़कंप मच गया। देवभोग थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन अब यह जानने में जुटा है कि इस शर्मनाक आयोजन के पीछे कौन-कौन शामिल था

⚡ SDM पर गिरी गाज, पद से हटाए गए

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
आरोप है कि आयोजन की अनुमति देने से लेकर कार्यक्रम के दौरान भारी लापरवाही बरती गई, जिसने पूरे प्रशासन की साख पर सवाल खड़े कर दिए।

🔍 बनेगी जांच रिपोर्ट, आयुक्त तक पहुंचेगा मामला

कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया है। यह समिति पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए कमिश्नर को भेजा जाएगा
स्पष्ट कर दिया गया है—

“जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

💃 ओडिशा से बुलाए गए थे बार डांसर

जानकारी के मुताबिक देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया, जिन्होंने मंच पर अश्लील और अर्धनग्न नृत्य किया।
8 जनवरी से कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने लगी और देर रात तक अश्लील डांस चलता रहा

😱 रात 11 से सुबह 3 बजे तक चला ‘नग्न तमाशा’

मामला तब और गंभीर हो गया जब 9 जनवरी को SDM स्वयं कार्यक्रम देखने पहुंचे। उनके लिए आगे की सीट आरक्षित रखी गई थी।
आरोप है कि रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक अर्धनग्न डांस होता रहा और मौजूद लोग खुलेआम डांसरों पर पैसे लुटाते रहे

👮‍♂️ पुलिस एक्शन मोड में

10 जनवरी को वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।

  • 4 युवकों की गिरफ्तारी

  • 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

  • और अब 13 नए लोगों पर FIR

❓ बड़ा सवाल

क्या यह सिर्फ एक कार्यक्रम था या प्रशासनिक संरक्षण में चल रहा गंदा खेल?
और क्या आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आएंगे?



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button