छत्तीसगढ़
CG News: रेल की पटरी पर आ गई थी नींद, ट्रेन के आते ही हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत, 2 घायल

बालोद। छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा कुसुमकसा रेल्वे लाइन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
घटना सुबह लगभग 4 बजे की है, जब पांच युवक दल्लीराजहरा से कुसुमकसा रेल्वे स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे. थकान के कारण वे रेल्वे पटरी पर बैठ गए, जिसमें से चार युवकों को नींद लग गई. ट्रेन आने पर तीन युवक उठकर किनारे जाने लगे, लेकिन वे ट्रेन की चपेट में आ गए.
झारखंड के रहने वाले हैं मृतक
सभी युवक झारखंड के रहने वाले हैं और मजदूरी कार्य करने दल्लीराजहरा क्षेत्र में आए हुए थे. इनके अन्य 6 साथी चलते हुए दूर निकल गए थे. घायल युवकों को 108 की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का मामला है और पुलिस जांच में जुटी है.
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






