मनोरंजन

योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, एक्टर अनंत जोशी निभाएंगे लीड रोल, सामने आई अपडेट

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी कितनी इंस्पायरिंग है, ये अगर आप नहीं जानते तो जल्द ही जानने को तैयार हो जाइये. क्योंकि उनकी जिंदगी को दिखाती एक फिल्म बनने वाली है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पहला लुक जारी किया गया. फिल्म में सीएम के बचपन से लेकर नेतृत्व करने तक के सफर को दर्शाया जाएगा. इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभाने वाले हैं. वहीं परेश रावल, दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

 

सीएम योगी की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म

फिल्म उनके जीवन के सभी पहलुओं को समेटे हुए है. जिसमें उनके शुरुआती दौर, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने का उनका निर्णय और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक आयाम को नया रूप देने वाले नेता के तौर में उनका विकास शामिल है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले ऋतु मेंगी के प्रोडक्शन में बनी और महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक रोमांचक संगम देखने को मिलेगा.

कब होगी रिलीज?

इस बायोपिक में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है, जबकि फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह ने भी दमदार अभिनय किया है. 2025 में दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म का म्यूजिक मीट ब्रदर्स ने दिया है, साथ ही राइटिंग की कमान दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने संभाली है.

फिल्म के बारे में क्या बोले मेकर्स

सम्राट सिनेमैटिक्स की प्रोड्यूसर रितु मेंगी ने कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा है. हमारी फिल्म उनके सफर को आकर्षक और नाटकीय तरीके से पेश करती है, और उन घटनाओं को जीवंत करती है जिन्हें उन्होंने आकार दिया. कलाकारों की शानदार टोली और एक मनोरंजक कहानी के साथ, हम इस प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं.

डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ‘हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जो उत्तराखंड के एक सुंदर गांव के एक साधारण मध्यमवर्गीय लड़के की कहानी को चित्रित करती है, जो भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है. उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता, विश्वास और नेतृत्व की है, और हमने इसे एक बेहतरीन अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जो उनके जीवन के साथ न्याय करता है.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button