Raigarh News: रायगढ़ के जंगल में नन्हे हाथी का जन्म, वन विभाग द्वारा की जा रही ड्रोन से निगरानी

रायगढ़: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन क्षेत्र में एक और हाथी शावक का जन्म हुआ है, जिससे वन विभाग और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस नन्हे मेहमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग ने ड्रोन का उपयोग कर निगरानी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना घरघोड़ा के कटंगडीह परिसर के जंगल में हुई। तड़के लगभग 3 बजे ग्रामीणों ने हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनी। सुबह जब उन्होंने इलाके का मुआयना किया, तो केराबहाल की राजस्व भूमि में एक मादा हाथी अपने नवजात शावक के साथ नजर आई।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। घरघोड़ा के रेंजर सीके राठिया और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फिलहाल मादा हाथी और उसका शावक अपने झुंड से अलग हैं, इसलिए उन्हें फिर से दल में मिलाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
हाथियों के दो अलग-अलग दल मौजूद
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में कुल 47 हाथियों का दल था, लेकिन 11 हाथी रात में दूसरे रेंज में चले गए। अब यहां 36 हाथी दो अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। दोनों दलों की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके।
इससे पहले 21 अगस्त को धरमजयगढ़ वनमंडल के बाकारूमा रेंज में भी एक हाथी शावक का जन्म हुआ था। वन विभाग की ट्रैकिंग टीम को जंगल में खून के निशान और बच्चे के जन्म के बाद की झिल्ली मिली थी, जिससे उन्हें बच्चे के जन्म का पता चला था।















वन विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है और हाथियों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है ताकि नन्हे शावक की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।