रायगढ़

रायगढ़: राजप्रिय हॉस्पिटल की उपलब्धि किडनी का हुआ आपरेशन

रायगढ़। रायगढ़ में राजप्रिय हॉस्पिटल ने एक बार फिर सफल आपरेशन कर मरीज को नया जीवन प्रदान कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है जो रायगढ़ के लिए एक उपलब्धि है हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग ने दाईं किडनी की सफलता पूर्वक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की है इस सर्जरी का नेतृत्व अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. के. डी. खरे ने किया जिनको एंड्रोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट लेप्रोस्कोपिक यूरोलॉजी में दक्षता प्राप्त हडॉ. खरे ने बताया कि यह सर्जरी उन मरीजों के लिए आवश्यक होती है जिनकी किडनी लम्बे समय से काम नहीं कर रही हो, गंभीर संक्रमण से प्रभावित हो या संरचनात्मक क्षति के कारण गुर्दा निष्क्रिय हो गया हो। लेप्रोस्कोपिक तकनीक पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कम दर्द, कम रक्तस्राव, तेज रिकवरी और कम अस्पताल में रहने की अवधि जैसे लाभ प्रदान करती है राजप्रिय हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजकृष्ण शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य रायगढ़ के लोगों को महानगरों जैसी आधुनिक यूरो-सर्जरी सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है Right Laparoscopic Nephrectomy जैसी उन्नत प्रक्रियाएँ हमारे चिकित्सकों की विशेषज्ञता और अस्पताल की आधुनिक तकनीक का प्रमाण हैं।”राजप्रिय हॉस्पिटल, रायगढ़ अपनी उन्नत मशीनरी, अनुभवी चिकित्सा टीम और 24×7 आपात कालीन सेवाओं के लिए जाना जाता है। अस्पताल में यूरोलॉजी, गायनी ऑर्थोपेडिक्स, मेडिसिन और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के सभी विभाग पूर्ण क्षमता से सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button