Raigarh: माँ अष्टमहालक्ष्मी मंदिर में होगा भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रायगढ़। मां अष्ट महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी रायगढ़ अपनी प्राकृतिक छटा मनोरम दृश्य मंदिर की साज सज्जा शांतिपूर्वक वातावरण का आध्यात्मिक माहौल है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के आचार्य प्रमुख सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लगभग 2 साल होने वाले हैं। इन 2 साल में मंदिर अपनी भव्यता सुंदरता के लिए रायगढ़ जिले ही नहीं आसपास के अन्य जिलों में भी भक्तों के मन में अपनी जगह बनते जा रहा है। वहीं अगहन मास मां महालक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। इस बार अगहन मास में पांच गुरुवार है।मां महालक्ष्मी मंदिर अपनी द्वितीय वर्षगांठ आगामी 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ. विशाल भंडारे का आयोजन भी भक्तों के एवं जन सहयोग से 5 दिसंबर को करने जा रहा है। वहीं 3 दिसंबर को प्रातः बेदी पूजन… 4 दिसंबर प्रातः 9:00 बजे से श्री सूक्त का 24 घंटे का हवन यज्ञ शुरू होगा… जो की आयोजन के अंतिम दिन 5 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे समापन होगा। उसके पश्चात महालक्ष्मी जी की महा आरती होगी व 12 बजे से भोजन प्रसाद का विशाल भंडारा किया जाएगा। सभी भक्तों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने। वहीं जो भी भक्त इस भंडारे में राशन सामान का सहयोग या नगद राशि का सहयोग देना चाहते हों वे मंदिर प्रबंधक पंडित रवि भूषण शास्त्री से संपर्क कर सकते हैं। आपका दिया हुआ राशन समान या नगद राशि इस भंडारे में ही किया जाएगा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






