रायगढ़

Raigarh News: SDM के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, भाजयुमो नेता को पड़ी भारी, गया जेल

 रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता को आईएएस अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने भाजयुमो नेता पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया है। मामला घरघोड़ा अनुविभाग का है।

















 

घरघोड़ा अनुविभाग के ग्राम तिलाईपाली निवासी अजीत गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता है। उनके द्वारा एनटीपीसी लारा परियोजना के विरोध में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा हैं। पांच दिनों पूर्व भी उन्होंने एनटीपीसी परियोजना के विरोध में आंदोलन किया था। आंदोलन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो जाने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती की गई थी और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। किसी तरह पुलिस की समझाइश के बाद आंदोलन को समाप्त करवाया गया था।

बता दे कि घरघोड़ा अनुविभाग में एसडीएम के पद पर IAS दुर्गा प्रसाद पदस्थ हैं। वे 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मूलतः उड़ीसा के रहने वाले दुर्गा प्रसाद जांजगीर जिले में प्रोबेशनर रहे हैं। रायगढ़ के घरघोड़ा में एसडीएम हैं। भाजयुमो नेता अजीत गुप्ता ने आंदोलन के कुछ दिनों बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी कर दी। उनका फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। किसी युवा, ईमानदार अधिकारी पर बिना तथ्यों के इस प्रकार आरोप लगाने से प्रशासनिक हलकों में भी नाराजगी फैल गई।

 

कल शुक्रवार की रात भाजयुमो नेता अजीत गुप्ता को उनके घर से हिरासत में लिया गया। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पुराने आंदोलन के आधार पर शांति भंग की आशंका पर उन्हें कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया गया। मुलाहिजा करवा देर रात 11:00 बजे एसडीएम न्यायालय ने रिमांड पर भेज दिया।

























IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button