Raigarh News: घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग बंद; फुठमुड़ा घाटी में ट्रेलर पलटा, लंबा जाम

रायगढ़। रायगढ़ जिले में घरघोड़ा-लैलूंगा मुख्य मार्ग पर एक गंभीर यातायात अवरोध उत्पन्न हो गया है। फुठमुड़ा घाटी मोड़ पर भारी लोहे से भरा एक ट्रेलर अचानक पलट गया है, जिसके कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है। यह एक अत्यंत खतरनाक और असुविधाजनक स्थिति है।”
“इस दुर्घटना के कारण, यह मुख्य मार्ग जो रायगढ़ को जशपुर, साथ ही झारखंड और बिहार से जोड़ता है, पूरी तरह से ठप है। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। बसें, कारें, और अन्य वाहन घंटों से फंसे हुए हैं।”
“यह जाम न सिर्फ सामान्य यात्रियों के लिए बल्कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए भी बड़ी मुसीबत बन गया है। जाम में स्कूल जाने वाले छात्र, जिन्हें समय पर स्कूल पहुँचना है, अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज और ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक व सरकारी कर्मचारी भी फंसे हुए हैं। हर मिनट बीतने के साथ उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं।”






