Raigarh News: रायगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई, दो महिलाओं से 91 पाव देशी शराब ज़ब्त

रायगढ़, 2 अक्टूबर । शुष्क दिवस को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र में शराब के संग्रहण, विक्रय पर निगाह रखी जा रही थी जिस पर आज थाना चक्रधरनगर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर दो स्थानों पर दबिश देकर अवैध देशी शराब ज़ब्त की है।
पहली कार्रवाई ग्राम गोवर्धनपुर में की गई, जहाँ चन्दा बाई लहरे पति साहेब राम लहरे (58 वर्ष) को उसके बाड़ी से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। पुलिस को मौके से 16 पाव शोले और 17 पाव रोमियो प्लेन देशी मदिरा, कुल 33 पाव (5.940 लीटर) कीमत ₹2640/- बरामद हुई।
दूसरी कार्रवाई शालिनी स्कूल के पीछे कृष्ण वाटिका, बोईरदादर में हुई। यहाँ अंजली गोस्वामी पति स्व. जयदेव गोस्वामी (60 वर्ष) निवासी संजय नगर, बैंक कॉलोनी को पकड़ा गया। उसके पास से 18 पाव शोले और 50 पाव रोमियो प्लेन देशी मदिरा, कुल 58 पाव (12.240 लीटर) कीमत ₹5440/- जब्त हुई।
दोनों महिलाओं के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 434, 435/2025 धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक समुद्र रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल तथा महिला आरक्षक दोरथिया किण्डो शामिल रहे।






