Raigarh News: 8 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, 16 प्रकरण में लगा साढ़े 10 हजार का जुर्माना

रायगढ़। रायगढ़ निगम की टीम द्वारा हेमू कॉलोनी सिग्नल चौक स्थित दुकानों की सघन जांच की गई इस दौरान दुकानों से 8 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब तक किया गया इसी तरह 16 प्रकरण में 10500 रुपए जुर्माना किया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित है। बावजूद इसके खाने पीने की समान बिक्री करने वाले सहित राशन, सब्जी, फल विक्रेता सामग्री देने में सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग कर रहे हैं। इसे देखते हुए निगम की टीम द्वारा हेमू कॉलोनी सिग्नल चौक पर स्थित दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां स्थित दुकानों से 8 किलो से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी कैरीबैग, डिस्पोजल आदि जब्त किया गया। निगम की टीम द्वारा 16 दुकानदारों से 10500 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बने कैरी बैग, डिस्पोजल आदि का उपयोग नहीं करने की समझाइस दी गई। कमिश्नर श्री बृजेश की क्षत्रिय ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टि, झिल्ली, कैरी बैग, डिस्पोजल आदि से पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ पशुधन की भी हानि होती है। यह ऐसा प्लास्टिक है जो सैकड़ो वर्ष तक खत्म नहीं होता है और जमीन में पड़े रहकर यह उस जमीन को बंजर करने के साथ पर्यावरण को प्रभावित करता है। इसलिए ही शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह गाय, भैंस, बैल आदि इसे खाकर बुरी तरह बीमार पड़ जाते हैं और समय ही उनकी मौत हो जाती है। इस दौरान उन्होंने शहर एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने पशुधन की हानि रोकने के लिए शहर के सभी व्यवसाईयों एवं शहरवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग, डिस्पोजल कप आदि उपयोग नहीं करने की अपील की है।
श्रमदान से वेयर हाउस सामुदायिक भवन परिसर की हुई सफाई
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शनिवार की सुबह 8:00 बजे से वार्ड क्रमांक 14 गौशालापारा वेयरहाउस सामुदायिक भवन के सामने की सफाई की गई। इस दौरान हाथ में ग्लब्स लगाकर, झाड़ू, पंजा, रापा लेकर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियारिया, आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ, वार्ड पार्षद शाखा यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण ने पहले तो सड़क के दोनों किनारे झाड़ू लगाया। इसके बाद परिसर एवं सड़क पर पड़े कचरे को एक जगह एकत्रित कर विधिवत निष्पादन के लिए वाहन में भरकर भेज गया। महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत प्रति दिवस श्रमदान से शहर की चिन्हांकित स्थलों की सफाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने श्रमदान कार्यक्रम में शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।