जशपुर पुलिस ने दो शातिर स्कूटी चोरों को दबोचा, चोरी की स्कूटी बरामद

जशपुर: जशपुर पुलिस ने कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
यह घटना 15 सितंबर 2025 को हुई थी। प्रार्थिया ऊषा बाई ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 1 सितंबर की रात वह अपने परिवार के साथ गणेश पंडाल में भजन-कीर्तन के लिए गई थीं। जब वह रात 2 बजे घर लौटीं, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और आंगन में खड़ी उनकी स्कूटी (क्रमांक CG-14ML-1584) गायब थी। घर के अंदर भी सामान बिखरा हुआ था और टीवी के पास रखी स्कूटी की चाभी भी नहीं थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(3), 305(क) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी:
जांच के दौरान, पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि चोरी हुई स्कूटी के साथ दो संदिग्ध, संदीप यादव और राजकुमार यादव, गिनाबहार में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई।







पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे बस से चराईडांड आए थे और चोरी करने के इरादे से घूम रहे थे। एक सुनसान घर देखकर उन्होंने ताला तोड़ा, चाभी निकाली और स्कूटी लेकर भाग गए।
आदतन अपराधी हैं आरोपी:
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी संदीप यादव (28 वर्ष, निवासी कंडोरा) और राजकुमार यादव (36 वर्ष, निवासी खारिझरिया) आदतन अपराधी हैं। उनके खिलाफ नारायणपुर, तपकर और जशपुर सहित कई थानों में चोरी, लूट और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। वे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
इस पूरी कार्रवाई में कुनकुरी थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस क्षेत्र में अपराधों को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयासरत है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।