Raigarh News: ड्राइवरों के बीच हुई मारपीट, कोतरारोड़ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 18 सितंबर । कोतरारोड़ थाना पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवरों के बीच हुए विवाद और मारपीट की घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर-जमानती धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला 15 सितंबर की रात का है जब मुंबई से ट्रेलर क्रमांक PB 08 DS 2864 लेकर मशीन का ऑर्डर लेकर आया ड्राइवर राजगुरूबाग सिंह अपने साथी के साथ कोसमपाली स्थित दीपाली होटल में भोजन कर रहा था। उसी दौरान होटल में बैठे दो युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। जब उन्हें मना किया गया तो दोनों गुस्से में आकर विवाद करने लगे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर लाठी-डंडा, पत्थर और लात-घूंसों से राजगुरूबाग सिंह पर हमला कर दिया। घायलावस्था में उसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित के साथी कुलजीत सिंह की रिपोर्ट पर 17 सितंबर कको थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) + 118(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरुदेव सिंह उर्फ गोरा पिता हुशियार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी चकअलाबाक्स थाना लोपोके जिला अमृतसर पंजाब, इंदपाल सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सरीई घाना ढेलो जिला लुधियाना पंजाब, गुरुकिरतन सिंह पिता कुलविंदर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बामुआल थाना साबानपुर जिला कपूरथला पंजाब और मनिन्दर सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी शीमला पुरी थाना चीमनी टांड जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों से मारपीट में प्रयुक्त डंडे आदि बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे और चूड़ामणि गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।