CG News: पेट्रोल पंप मैनेजर से लाखों की लूट, बैंक के बाहर लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम

बेमेतरा। बेरला क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। कुसमी स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से बदमाशों ने एक लाख 75 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना बेरला थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनेश तिवारी कुसमी के पेट्रोल पंप में मैनेजर है। रोज की तरह पेट्रोल पंप से जुड़े लेन-देन के लिए वह बैंक पहुंचे थे। जैसे ही वे रुपए जमा करने बैंक के सामने पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनका पीछा किया। एक बदमाश ने अचानक उन पर धावा बोलकर बैग छीना और कुछ दूरी पर खड़े दूसरे साथी के पास पहुंचा। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पूरी वारदात चंद सेकेंडों में घट गई, जिससे पीड़ित को संभलने और कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला। जैसे ही मैनेजर को घटना समझ में आई उन्होंने बदमाशों का पीछा किया पर बदमाश रफूचक्कर हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेरला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने बदमाशों की पहचान व उनकी लोकेशन का पता लगाने साइबर सेल की भी मदद ली है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है और सभी मार्गों पर पुलिस जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है।















घटना के तरीके को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाश पहले से पेट्रोल पंप के मैनेजर को जानते थे और उनके गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। रोजाना उनके बैंक जाने की जानकारी उन्हें थी। जिसका फायदा उठा उन्होंने मौका देखते ही घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित मैनेजर धनेश तिवारी ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह नकदी जमा करने बैंक पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही बाहर निकले, बदमाशों ने अचानक हमला कर बैग छीन लिया। उन्होंने कहा कि पूरी घटना इतनी तेज़ी से हुई कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया।