Raigarh News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रीति यादव रहीं प्रथम, खेल एवं शिक्षा विषय पर छात्रों ने रखे प्रभावशाली विचार

रायगढ़, 30 अगस्त 2025/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय पी.डी. कॉमर्स कॉलेज, रायगढ़ में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था खेल एवं शिक्षा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय पर अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में कुमारी प्रीति यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निरंजन यादव द्वितीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं 2 हजार रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 01 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में सहायक संचालक/डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम एवं कॉलेज के प्राचार्य श्री सुशील कुमार एक्का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल और शिक्षा के बीच संतुलन को जीवन के लिए आवश्यक बताया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शासकीय पी.डी. कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कॉलेज के समस्त स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।