Raigarh News: रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर से लूट, मारपीट कर 6,000 और मोबाइल छीना

रायगढ़: रायगढ़ जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उससे नगद और मोबाइल लूट लिया। यह घटना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद जूटमिल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जांजगीर-चांपा के बिरगहनी गांव निवासी विकास मिश्रा (30) पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। 15 अगस्त को वह रायपुर से मैंगनीज पत्थर लेकर रायगढ़ के पूंजीपथरा जा रहे थे।
16 अगस्त की आधी रात को करीब 12:30 बजे, जब वे सारंगढ़ बस स्टैंड के पास पहुंचे और ट्रक रोका, तभी 3-4 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। दो बदमाश ट्रक के अंदर घुस गए और हाथ में पहने कड़े से धमकाते हुए पैसे मांगने लगे। इसी दौरान, उनके दो साथी बाहर से चिल्लाकर पूछ रहे थे, “शिवा, कुछ मिला क्या?”
बदमाशों ने विकास के साथ मारपीट की और उसके पास रखे ₹6,000 नगद और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
माल खाली करने के बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद विकास ने पहले पूंजीपथरा पहुंचकर ट्रक से मैंगनीज पत्थर खाली किया और फिर रायपुर लौट गए। बुधवार को, जब उन्हें दोबारा रायगढ़ का काम मिला, तो उन्होंने जूटमिल थाने पहुंचकर इस लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














