रायगढ़

Raigarh News: अग्रवाल समाज का ‘अग्र अलंकरण समारोह’, 18 क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

 

 

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का नवम अग्र अलंकरण समारोह आगामी 28 अगस्त को एस एन पैलेस , रायपुर में आयोजित है । प्रदेश स्तर पर विभिन्न अट्ठारह क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे , अग्र अलंकरण समारोह की जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2025 तक विभिन्न 18 क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतों से नामांकन के आवेदन मंगाए गए है ।

स्थानीय स्तर पर रायगढ़ में अग्रवाल मित्र सभा के लालटंकी चौक स्थित कार्यालय में नामांकन आवेदन एवं विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क किय जा सकता है आवश्यकतानुसार घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध है। अग्र अलंकरण प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता के प्रतिभागी अपना विस्तृत विवरण सहित आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 15 अगस्त तक प्रांतीय कार्यालय , छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, हनुमान मार्केट, रामसागर पारा, रायपुर में जमा कर सकते है ।

कार्यक्रम में अट्ठारह विशिष्ट क्षेत्रों के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक चयनित प्रतिभागी को ₹11000 नगद , प्रशस्ति पत्र एवं शानदार प्रतीक चिन्ह के साथ उत्कृष्ट उपाधि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे। निम्नलिखित केटेगिरी के पुरूस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

स्वर्गीय श्रीमती अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार पी एच डी या पोस्ट ग्रेजुएशन के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट को, स्वर्गीय श्रीमती चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार यूपीएससी IAS/IPS/IFS/ IES के चयन में उत्कृष्ट को, स्वर्गीय श्रीमती रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर, स्वर्गीय श्री रामस्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार अस्पताल / धर्मशाला इत्यादि के निर्माण पूरा करने पर, स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र परिवार पुरस्कार सी ए /सी एफ ए /सी एस की प्रवीण्य सूची में उत्कृष्ट को, स्वर्गीय श्रीमती रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार समाजसेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यन्त सेवा के लिए ( इसमें अवधि का बंधन नहीं), स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रश्री पुरुस्कार CGPSC परीक्षा में चयन पर उत्कृष्ट को, स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के लिए, स्वर्गीय श्री राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार बारहवीं की प्रवीण सूची में सर्वश्रेष्ठ को, स्वर्गीय श्रीमती भन्ति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर, स्वर्गीय श्री गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार प्रतियोगी परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन पर इंजीनियरिंग , मेडिकल , सीए प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर, स्वर्गीय सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति में अग्र विषारद पुरस्कार नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय / प्रांतीय स्तर पर परचम लहराने पर, स्व. श्री नंदराम शंकरलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन , पत्रिका , खोजी पत्रकारिता या इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर, स्व. रामनाथ अमरावती देवी अग्रवाल स्मृति अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार खेलकूद के क्षेत्र में ( प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर ), स्व . सत्यनारायण अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर, श्रीमती विमला राधेश्याम सिघल अग्र रत्न पुरस्कार कला , साहित्य एवम संस्कृति के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर, स्व. सरस्वती देवी गोयल की स्मृति में अग्र उद्यमी पुरस्कार , उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर, स्व. डॉ मातूराम अग्रवाल स्मृति अग्र संस्था पुरस्कार उत्कृष्ट अग्रवाल संस्था के रूप में पहचान बनाने वाली संस्था को ।

अग्र अलंकरण टीम ने प्रदेश के प्रतिभाशाली इन क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त अग्रवाल समाज के योग्य प्रतिभागियो से निर्धारित समय सीमा 15 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन प्रांतीय कार्यालय के पते में जमा करने का आग्रह किया है । संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवम प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन अशोक मोदी , प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष द्वय राजेंद्र अग्रवाल राजू एवम सुनील रामदास अग्रवाल , अग्र अलंकरण टीम की संयोजिका डा.अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सह संयोजक द्वय पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में सस्था की पूरी टीम कार्यक्रम की व्यापक तैयारी एवं प्रचार प्रसार कर समारोह को भव्यता एवं गरिमा प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सागर टीएमटी एण्ड पाईप्स, स्थल प्रायोजक एस.एन. पैलेस, सह प्रायोजक नेतराम अग्रवाल एवं नन्दकिशोर अग्रवाल होंगें। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल ने अंचल के अग्रबन्धुओं से विभिन्न क्षेत्रों के अधिक से अधिक नामांकन दाखिल करने की विनम्र अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button