रायगढ़

Raigarh News: सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र बनवाने में छात्र-छात्राओं को ना हो परेशानी
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 4 अगस्त 2025/ जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मवेशियों के कारण आवागमन और टे्रफिक व्यवस्था बाधित होता है। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिससे जन और धन दोनों की हानि होती है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे)व अन्य सड़क मार्गों से मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि सड़कों पर सुचारू रूप से आवागमन जारी रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो।

कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन पुल-पुलिया, भवन निर्माण एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि हो और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में मांग के अनुरूप सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने स्वीकृत कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया आरंभ करने और जहाँ टेंडर की आवश्यकता नहीं है, वहाँ कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चिन्हांकित कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने हेतु संबंधित विभाग को स्पॉन्सरशिप के लिए कंपनियों के साथ बैठक आयोजित कर सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मंडियों में किसानों, खरीददारों और विक्रेताओं की सुविधा के लिए बेहतर अधोसंरचना विकास के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और सीएमओ को नगरीय निकायों में नए भवन निर्माण के लिए प्रस्तुत लेआउट, डायवर्सन, नक्शा आदि दस्तावेजों की विधिवत जांच करने और शासन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जेम पोर्टल में टेंडर की प्रक्रिया का विधिवत पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री व आधार अपडेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही 15 वर्ष पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग प्रक्रिया को प्रारंभ करने को कहा।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र बनाने भू-अभिलेख अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल के चलते भू-अभिलेख अधिकारियों को छात्र-छात्राओं के आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता और संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी विद्यार्थी को प्रमाण-पत्र की अनुपलब्धता के कारण परेशानी न हो। बता दें कि श्रीमती प्रियंका राठिया को रायगढ़, पुसौर और खरसिया, श्रीमती आशा रानी खूंटे को घरघोड़ा व तमनार, श्रीमती दिव्या वैद्य को लैलूंगा व मुकडेगा और श्री रूपलाल सिदार को धरमजयगढ़, छाल और कापू तहसील अंतर्गत आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत एवं वय वंदना कार्ड निर्माण की धीमी गति पर असंतोष जताया और सभी बीएमओ को कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल व अन्य विभागीय लंबित प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button