Raigarh News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

रायगढ़, 27 जुलाई, 2025। रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय सिदार (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
लैलूंगा थाना में 25 जुलाई, 2025 को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि अक्षय सिदार ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2024 में अक्षय ने मोबाइल के ज़रिए उससे संपर्क साधा और प्रेम संबंध बनाए। मार्च 2025 में आरोपी उसे अपने घर ले गया, जहाँ उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता की तबियत बिगड़ी, तो आरोपी उसे उसके घर छोड़कर चला गया और उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं किया।
किशोरी की शिकायत के आधार पर लैलूंगा थाना में अपराध क्रमांक 197/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2), 351(2), 64(2)(m), 87 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी अक्षय सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।