Jashpur News: करेंट की चपेट में आये थाना प्रभारी, हुई मौत

जशपुर, 27 जुलाई, 2025: जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा का आज अपने गृहग्राम सुर, थाना सीतापुर में करंट लगने से दुखद निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक राम साय पैंकरा 27 जुलाई, 2025 को अपने पुराने मकान में सीपेज (पानी के रिसाव) की समस्या को ठीक करने के उद्देश्य से कुछ सामान ढूंढने गए थे। पुराने घर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण, उनका हाथ घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
जब उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि बिजली का तार निरीक्षक राम साय पैंकरा के हाथ से चिपका हुआ था और उससे चिंगारी निकल रही थी। उनकी पत्नी ने तुरंत झाड़ू से मारकर तार को अलग किया, लेकिन तब तक निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था।
इस मामले में सूचक की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






