रायगढ़

विधानसभा में गूंजा अवैध रेत उत्खनन एवं सूपा कुर्रूभांठा मार्ग का मामला, विधायक उमेश पटेल जनहित के कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

 

रायपुर। खरसिया विधायक उमेश पटेल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे हैं। विधायक उमेश पटेल ने अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश सहित रायगढ़ जिला में अवैध रेत उत्खनन एवं भंडारण के बारे में जानना चाहा कि प्रदेश में कितने रेत खदान संचालित हैं और रेत खदान के भंडारण हेतु कितनों को अनुमति प्रदाय की गई है और किसके पनाह पर अंधाधुंध अवैध रेत खनन एवं भंडारण किया जा रहा है। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रायगढ़ जिला में एक खदान पट्टा स्वीकृति की जानकारी प्रदाय किया गया। जिस पर विधायक पटेल ने केवल एक खदान के बावजूद भी अवैध खनन एवं भंडारण पर सरकार को घेरा। इसी तरह विधायक श्री पटेल द्वारा सूपा से कुर्रूभांठा मार्ग के विलंब होने पर लोक निर्माण मंत्री को सदन में पूछा कि यह बहुप्रतीक्षित मार्ग किस कारण से विलंब हो रहा है और कब तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। जिस पर मंत्री ने विलंब के कारण को टालमटोल करते हुए कार्यपूर्णता की निश्चित तिथि नही बताने का जानकारी दिया। जिस पर विधायक पटेल ने कहा कि यह मार्ग जनहित के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा और सरकार ने इस मार्ग को डेढ़ वर्ष से उपर विलंब करके रखा है जो विकास और जनभावनाओं के विपरित है। इस प्रकार लोक निर्माण मंत्री को भी सदन में घेरा। विधायक उमेश पटेल विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश एवं क्षेत्र के जनहित से जुड़े सीधे मामलों को सदन में उठाकर सबंधित मंत्रीगणों से सवाल जवाब कर सरकार को घेर रहे हैं। इस प्रकार जनहित से सीधा जुड़ा मुद्दा राजस्व विभाग का होता है जिसमें नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंटवारा संबंधित छोटे-छोटे मामलों के लिए हमारे किसानों को बार-बार तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता है। क्योंकि राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों का भरमार है। जिसके निराकरण के लिए सरकार द्वारा क्या सुविधा प्रदान किया गया है कि हमारे किसानों को राजस्व मामलों में लंबित स्थिति निर्मित न हो संबंधी प्रश्न पूछकर राजस्व मंत्री से सदन में जानना चाहा। जिस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व मामलों में लंबित हो हुआ है जिसका निराकरण करने की बात कही। जिस पर विधायक पटेल ने समय सीमा जानना चाहा। राजस्व मंत्री ने निश्चित समय सीमा बताने में असमर्थता जताया। इसी के साथ बेमौसम बारिस में हुए किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा पर सरकार को घेरा और किसानों को शीघ्रातीशीघ्र बेमौसम से हुए फसल नुकसान का मुआवजा प्रदान करने हेतु सरकार को घेरा। इसी प्रकार जलजीवन मिशन के कार्यों की अद्यतन स्थिति जानना चाहा जिस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा विकासखण्डवार अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दिया गया। जिस पर विधायक पटेल ने पूछा कि कितने घर के नल में जल जाता है कि जानकारी चाही। केवल आंकड़े बताकर सरकार कागजों पर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। धरातल पर न तो हर घर नल है और न ही नल में जल है। जल जीवन मिशन की स्थिति केवल आंकड़ों में बताए जाने पर सरकार को घेरा। इसी प्रकार विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक उमेश पटेल किसानहित, जनहित एवं आमजन से सरोकर सभी प्रकार के प्रश्नों को ध्यानाकर्षण, स्थगन के माध्यम से सरकार को लगातार घेर रहे हैं और आमजन और विकास के प्रति आवाज मुखर कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button