जशपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन आघात’ को बड़ी सफलता: कट्टे की नोक पर लूट का पुराना अपराधी गांजा तस्करी करते गिरफ्तार!

जशपुर। जशपुर पुलिस ने दिनांक 02 जुलाई 2025 को अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन आघात” के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। कट्टे की नोक पर लूट के मामले में 7 साल की सजा काट चुके एक शातिर अपराधी अरुण नायडू को 5 किलो 93 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओडिशा से बोलेरो वाहन में गांजा लेकर जशपुरनगर आ रहा था, जब वह दमेरा घाट पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शातिर अपराधी का पुराना नाता अपराध से
जशपुर के बाधरकोना निवासी 46 वर्षीय अरुण कुमार नायडू का आपराधिक इतिहास काफी पुराना रहा है। वर्ष 2002 में, उस पर बगीचा थाना क्षेत्र में डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसे 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक कमांडर जीप को रोककर कट्टे की नोक पर ₹42,000 की लूट की थी। उसके एक फरार साथी को भी हाल ही में 12 मई 2025 को गढ़वा (झारखंड) से गिरफ्तार किया गया है।
गांजा तस्करी में रंगे हाथ पकड़ा गया
पुलिस मुख्यालय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरुण कुमार नायडू अपनी बोलेरो वाहन (CG 13 U 1260) से ओडिशा के सबडेगा से गांजा लेकर जशपुरनगर आ रहा है। सूचना मिलते ही, सिटी कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और दमेरा घाट पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने बोलेरो को रोका और तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट से 5 किलो 93 ग्राम गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की कीमत ₹75,000 और तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो की कीमत ₹2 लाख बताई गई है। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 178/25 दर्ज कर उसे 01 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
“ऑपरेशन आघात” की प्रभावशाली उपलब्धियां
जशपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” ने जनवरी 2025 से अब तक उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। इस अभियान के तहत कुल 18 प्रकरणों में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन कार्रवाइयों में कुल 576 किलो गांजा, 7 गांजा के पौधे, 908 ग्राम डोडा चूरा, 116 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और 90 नग नशीली टैबलेट्स जब्त की गई हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत ₹76,56,170 (छिहत्तर लाख छप्पन हजार एक सौ सत्तर रुपये) है। इसके अतिरिक्त, तस्करी में इस्तेमाल किए गए 5 चारपहिया वाहन और 6 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹23.70 लाख है।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया है कि जशपुर पुलिस इस प्रकरण में “एंड-टू-एंड” जांच कर रही है और जो भी अन्य व्यक्ति इस तस्करी में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई जशपुर पुलिस की नशे के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।






