छत्तीसगढ़
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, हथियार बरामद

बीजापुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने और ऑटोमेटिक हथियार बरामद होने की खबर है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं कि गई थी।
सूत्रों के मुताबिक इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को अभियान पर रवाना किया गया था। अभियान के दौरान आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से हो रही मुठभेड़ में जवानों द्वारा एक नक्सली को मार गिराने व ऑटोमेटिक हथियार बरामद किये जाने की खबर मिल रही है। मुठभेड़ अब भी जारी है।