रायगढ़

 Raigarh: जब उड़े शहर के आसमान में पवनपुत्र हनुमान, लोगों ने लगाए जय श्री राम, जय हनुमान के नारे

 

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के सदस्यों ने हनुमान जयंती की खुशी में आज दूसरे दिन शहर के कमला नेहरू पार्क में ड्रोन तकनीक से निर्मित उड़ने वाले पवन पुत्र हनुमान जी का रायगढ़ में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7.30 बजे किया। मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के संरक्षक सुनील लेंध्रा ने रिमोट कंट्रोल से पवनपुत्र हनुमान जी को आसमान में उड़ाए। वहीं धरती से उठकर जब हनुमान जी आसमान में जब चक्कर लगाने लगे तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और कमला नेहरू पार्क का स्थान जय – जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हो गया और आधुनिक तकनीक के संग श्रद्धा का हसीन मंजर देख उपस्थित सभी लोग निहाल हो गए।

लोगों की उमड़ी भीड़ – –

आज रविवार की सुबह शहरवासियों के लिए बेहद खास बन गया। जब लोग सुबह के समय रास्ते से गुजर रहे थे तो अचानक कमला नेहरू पार्क के पास आसमान में ड्रोन निर्मित हनुमान जी को उड़ते देख हतप्रभ हो गए साथ ही खुश भी हो गए। यह खूबसूरत मंजर देखने के लिए धीरे – धीरे लोगों की भीड़ उमड़ गई। वहीं बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं नहीं रहा और सभी अपलक नेत्रों से आसमान की ओर ताकते रहे और नारे के साथ जयकारे लगाते रहे।

हनुमान जी के साथ लिए सेल्फी – –

कमला नेहरू पार्क के पास ड्रोन निर्मित हनुमान जी की प्रतिमा के साथ उपस्थित लोगों ने जमकर सेल्फी और फोटो लिए साथ ही विडियो बनाकर इसे वायरल करने लगे हैं। जिसे लोग खूब पसंद भी करने लगे हैं। बच्चों के साथ – साथ बड़ों ने भी जमकर मीठी याद के साथ फोटो खींचवाए। वहीं मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के सदस्य समाजसेवी दीपक डोरा ने कहा कि। आज का कार्यक्रम हनुमान जयंती की खुशी में किया गया है। बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रहा। सभी शहरवासियों को खुशी मिली। खासकर बच्चे ज्यादा खुश हुए। हमारे सनातन धर्म के अजर अमर हनुमान जी के प्रति सभी का हृदय भी आस्था और खुशी से लबरेज हो गया। भविष्य में भी कार्यक्रम में नवीनता दी जाएगी।

देश भर में हो चुकी है प्रस्तुति – –

ड्रोन से निर्मित हनुमान जी के डायरेक्टर पंकज यादव ने कहा मूलतः भिलाई से हूँ। मुझे बचपन से ड्रोन के प्रति लगाव रहा। यही वजह है कि बी. टेक रायपुर से करने के बाद मैंने पायलेट इंस्ट्रक्टर कोर्स दिल्ली से किया। विगत 2013 – 14 में मेरी ख्वाहिश पूरी हुई और भिलाई में पहली बार आधुनिक तकनीकी ड्रोन से प्रस्तुति देने का सुअवसर मिला। वहीं अब तक देश के मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड व छत्तीसगढ़ के सभी स्थानों में प्रस्तुति देने का मौका मिला और लोगों से सराहना मिली। संप्रति हम शंकराचार्य इंस्टीट्यूट रायपुर के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने व उन्हें आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के प्रयोजन से ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ बच्चों ने अपनी प्रतिभा से विजेता भी बन चुके हैं। इस उड़ने वाले आधुनिक टेक्नोलॉजी से निर्मित ड्रोन हनुमान जी श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट के स्ट्रॉटअप ऑन दिन फ्लाई प्रायवेट लिमिटेड का ड्रोन सेटअप है। वहीं हम एग्रीकल्चर, सर्विलांस, वीडियो ग्राफी, मैपिंग थ्री डी व सुरक्षा बल को भी सहायता देते हैं। इसी तरह सरकार के कृषि विभाग, वनमंडल व अन्य विभाग को उनकी जरुरत अनुरुप ड्रोन सप्लाई, ट्रेनिंग देते हैं। यूट्यूब में उड़ते हुए हनुमानजी की सराहना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कर चुके हैं। यह हमारे लिए गौरव व खुशी की बात है। हमारे छत्तीसगढ़ में अनेक प्रतिभावान बच्चे हैं उनको आगे बढ़ाना भी उद्देश्य है ताकि आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में हमारे देश का नाम सदैव ऊंचा रहे और हम प्रगति भी करते रहें। मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद जो मुझे यहाँ आमंत्रित किए और भरपूर स्नेह दिए।

इनका रही उपस्थिति – –

कमला नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के संरक्षक सुनील लेंध्रा, दीपक डोरा, राजेश अग्रवाल (पिंटू), सुनील मोदी, विमल मित्तल, संजय खेमका, सरस गोयल, शिव बापोड़िया कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, सुरेश अग्रवाल, लखीराम अग्रवाल, मीनू बहिदार, संजय जिंदल, मनोज अग्रवाल, मज्जू रतेरिया, धनशयाम रतेरिया, सतीश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुदेश पाण्डेय,अशोक अग्रवाल, विनोद पालीवाल, नवनीत गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेंद्र खालसा, विजय अग्रवाल, अनूप केडिया, चंद्रकांत पंजाबी, हरेंद्र शर्मा, आलोचन गुप्ता, आनंद अग्रवाल, मनोज नाहड़िया, प्रकाश मसंड, दीपक अमलडिया, प्रमोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही व योगदान रहा।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button