Raigarh News: गांव वालों ने मानवता की पेश की मिशाल, अकेली रह रही महिला के निधन पर मिलकर कराया अंतिम संस्कार

0
207

रायगढ़। विगत 16 फरवरी की शाम को लामींदरहा में अंजु तिर्की नाम की वरिष्ठ महिला की आकस्मित निधन हो गया था। सालों अकेली जीवनिर्वाह करते आ रही थी। 17 तारीख को मतदान था। इसलिए 16 तारीख अंजू तिर्की का शव अस्पताल के मर्चूरी रखवाया गया। उसे ,18 तारीख को कानूनी कार्यवाही कर गाँव के देव प्रसाद यादव , रफीक खान ,ने चुकी अंजू तिर्की का उराव समाज से तालूक था। उराव समाज के लोगों से सहयोग मांगा गया ओर पूरे आदिवासी समाज से रीति रिवाज अंतिम संस्कार किया गया।

आज लामींदरहा में अंजू तिर्की की अस्थि उठाकर सम्मान से विसर्जन किया गया। सामाजिक क्रिया कर्म भी कर दिया गया। साथ सामूहिक भोग प्रसाद , चावल दाल ,सब्जी ,बड़ा ,अंजू तिर्की को अर्पित किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच सतबाई यादव ,देवप्रसाद यादव ,रफीक खान ,परशु राम उराव ,पंच नीरा खड़िया ,सुमित्रा सन्यारो, सरिता चैहान,रागनी साहू ,लोचनी चैहान ,भाकू लाल खड़िया , भगवतीय चैहान ,नीलकंठ साहू , ने अंजू तिर्की को मोक्ष मिले पर काम किया। क्योंकि अंजू तिर्की का इस भरी दुनिया में कोई नही था। गांव वालों की इस एकता और मानवीय पहल की आसपास क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here