रायगढ़। रायगढ़ जिला पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन रैली में सम्मिलित होकर वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा भाजपा को गांव से लेकर शहर तक अभूतपूर्व समर्थन व प्यार मिल रहा है। जनता का विश्वास यह दिखाता है कि भाजपा प्रदेश को विकास व समृद्धि की राह पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है।
चप्पा-चप्पा भाजपा…
कांग्रेस में बिखराव है, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता मजबूती से चुनावी मैदान में हैं। पंचायत से लेकर संसद तक, पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक हम सब भाजपा के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।📍 जिला पंचायत प्रत्याशियों की नामांकन रैली, रायगढ़ pic.twitter.com/kIWqdhee5R
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 3, 2025