रायगढ़

जशपुर बीजेपी विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ FIR दर्ज

ईसा मसीह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में दर्ज हुआ मामला
कोर्ट के निर्देश के बाद कार्रवाई; सभा में कहा था- कब्रिस्तान की जरूरत क्यों?

जशपुर। छत्तीसगढ़ में ईसा मसीह के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में जशपुर से बीजेपी विधायक रायमुनि भगत पर FIR दर्ज हो गई है। दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने विधायक के खिलाफ FIR कराने के निर्देश दिए। कोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी कर 10 जनवरी को अपना पक्ष रखने कहा है। जशपुर की भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ बीएनएस की धारा 196,299 और 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
घटना बीते साल 1 सितंबर को आस्ता थाना क्षेत्र के ढेगनी गांव में हुई थी। इस गांव में भुईहर समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण के दौरान विवादित टिप्पणी करने का आरोप विधायक रायमुनि पर मतांतरित लगा रहे हैं।

उनका आरोप है कि इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक ने ईसा मसीह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर ईसा मसीह अगर मरने के बाद जीवित हो सकते हैं, तो मतांतरितों को कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है?
इस बयान को ईसा मसीह का अपमान बताते हुए मतांतरितों ने जिले के सभी थाना और चौकी में विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच के बाद, विधायक के भाषण में कोई विवादित ना पाए जाने के आधार पर फैना काट कर आवेदकों को न्यायालय जाने की सलाह दी थी।

इस पर ग्राम ढेगनी निवासी हेरमोन कुजूर 10 दिसंबर 2024 को जिला न्यायलय में परिवाद दायर किया था। सुनवाई के दौरान परिवादी के अधिवक्ता विष्णु कुलदीप ने 6 प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज कराने के साथ वीडियो की सीडी न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था।

सुनवाई के बाद न्यायाधीश अनिल चौहान ने परिवादी हैरमोन के आरोप को सुनवाई योग्य मानते विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए 10 जनवरी को न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले मे विधायक रायमुनी भगत ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button