Raigarh News: एमएसपी फाउण्डेशन के द्वारा वरिष्ठों के सम्मान में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

0
61

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 नवंबर। एमएसपी रायगढ़ परिवार ने अनूठी पहल किया क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान पूर्वांचल रायगढ़ जामगांव में स्थापित एम एस पी स्टील एवं पॉवर लिमिटेड एक जानामाना उद्योग है | कल दिनांक 14-11-2024 को एम एस पी परिवार की तरफ से एक अनूठी पहल के तहत समस्त वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया | सामाजिक उत्तर दायित्व के लिए गठित एम एस पी फाउण्डेशन द्वारा जामगांव के आस पास के तक़रीबन 10 गाँवों के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान पुष्प एवं कम्बल देकर किया गया |

उक्त कार्यक्रम एम एस पी पब्लिक स्कूल जामगांव के परिसर में रखा गया था | कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन श्री सुरेश अग्रवाल श्रीमती निशा अग्रवाल कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी. के. सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए | कार्यक्रम के शुरुआत में एम एस पी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत गीत के साथ किया गया | कार्यक्रम की दिशा व कर्यक्रम से जुडी भावनावों के लिए सबसे पहले दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथियों के साथ क्षेत्रों के सम्मानीय नागरिकों श्री राजेश अग्रवाल, श्री.मो.अख्तर, श्रीविजय मिश्रा व श्री लोकनाथ जेना द्वारा किया गया | कार्यक्रम में श्री मनीष बक्शी ने इस सम्मान से जुडी भावनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल चेयरमैन मैडम श्रीमती निशा अग्रवाल के अंतर्मन से जुडी है व उनकी इच्छा है कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया जाय | जिससे गिरते हुए सामाजिक सरोकारों को पुर्नस्थापित करने कि ताकत मिले |
एम एस पी के चेयरमैन श्री सुरेश अग्रवाल ने प्रेस विसारित ने बताया कि एम एस पी कंपनी नहीं, एक परिवार है और एम एस पी फाउण्डेशन पूरे परिवार की प्रगति के लिए व देखरेख के लिए कार्य कर रहा है | जिसमे मुख्यरूप से स्थानीय लोगों के रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा व उनके समग्र सम्मान के लिए कार्य कर रहा है |एम एस पी उद्योग स्थापना के समय से क्षेत्र की जनता का प्यार समर्थन सहयोग व आशीर्वाद पाता आ रहा है व तरक्की के पायदान पर अग्रसर है | एम एस एपी फाउण्डेशन से जुडी चेयरमैन मैडम श्रीमती निशा अग्रवाल ने बताया कि फाउण्डेशन की स्थापना जरुरतमंदों के लिए किया स्वास्थय एवं अन्य सामाजिक कार्यों के लिए की गयी है और हम हमेशा इस दिशा में सेवा देने के लिए प्रयासरत रहेंगे |
इस अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी के सिंह चेयरमैन सर, मैडम व क्षेत्र के जनता से मिले आभार व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया |उन्होंने बताया कि आज जिस प्रांगन में कार्यरत हो रहा है कि स्कूल की स्थापना एम एस पी परिवार कि अमूल्य निधि है | जो क्षेत्र कि जनता के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी कंपनी से जुड़े सभी गांव से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार का देना कंपनी प्रबंधक व चेयरमैन सर का स्पष्ट आदेश है व उसका पालन किया जा रहा है |
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान व्यक्तिगत रूप से श्रीमती निशा अग्रवाल द्वारा गुलाब का पुष्प व कम्बल देकर किया गया विदित है कि बीते वर्ष में भी उक्त प्रकार से ऊनी जाकेट देकर सम्मान किया गया था |
मंच में बीरसेन सिंह, मनीष बक्शी, डॉ . संजय सिंह परिहार, जीतेन्द्र प्रताप सिंह अक्षय बारिक उपस्थित थे |

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here