रायपुर, नवम्बर 2024: वेदांता के कलिंगा लांसर्स हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024 में अपनी कुशल टीम और सशक्त रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत 28 दिसंबर 2024 से होगी और यह 1 फरवरी 2025 तक चलेगा, जहाँ आठ टीमें राउरकेला और रांची में प्रतिष्ठित एचआईएल ट्रॉफी के लिए संघर्ष करेंगी।
कलिंगा लांसर्स के सीओओ, सुनील गुप्ता ने कहा, “यह न केवल टीम के लिए बल्कि ओडिशा व पूरे भारत के हॉकी प्रेमियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम अपने होमग्राउंड राउरकेला में खेलकर बेहद गर्वित हैं और उम्मीद है कि हमारे प्रशंसकों को हमारे हर मैच में रोमांच मिलेगा।”
कलिंगा लांसर्स के बेहतरीन खिलाड़ियों में कृष्ण बी पाठक, ऐरन ज़ालेवस्की, और युवा सितारे रोशन कुजुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के रणनीतिक निदेशक डेविड जॉन ने कहा कि टीम ने कठिन प्रशिक्षण और टीम-बिल्डिंग पर जोर दिया है, जिससे हर मुकाबले में वे आत्मविश्वास से खेल सकें।
वेदांता का जुड़ाव ओडिशा की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का हिस्सा है, जिससे राज्य में हॉकी के प्रति नई ऊर्जा का संचार होगा।