Raigarh News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
100

 

रायगढ़, 18 जून 2024/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, रायगढ़ के द्वारा शासकीय किरोड़ीमल विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में भूमि का पुर्नद्धार, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति, हमारी भूमि हमारा भविष्य, हम पुर्नद्धार की पीढ़ी है विषय पर महाविद्यालयीन, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य के साथ पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।











कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 6 वीं से 9 वीं तक, कविता वाचन प्रतियोगिता कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक, भाषण प्रतियोगिता महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए तथ ईको फ्रैन्डली क्राफ्ट प्रतियोगिता सभी वर्गो के लिए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ एवं प्राचार्य शास.किरोड़ीमल विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, रायगढ़ के द्वारा वैश्विक थीम पर चर्चा करते हुए भूमि बहाली एवं मरूस्थलीकरण एवं सूखे से निपटने हेतु वृक्षारोपण किए जाने पर तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचार रखे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के आधार पर पुरस्कार पृथक-पृथक वितरण किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा निर्णायकों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here