एमपी कांग्रेस का मिशन ‘संगठन’: 66 सीटों पर पार्टी का संगठन कमजोर, दिग्विजय की रिपोर्ट के बाद बनाया प्लान, कसवाट लाने के साथ मतदान केंद्र पर सक्रियता बढ़ाने की कवायद

0
45

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने प्लान बनाया है। एमपी कांग्रेस हारी हुई 66 सीटों पर संगठन को मजबूत करने का काम करेगी। संगठन में और कसवाट लाने के साथ मतदान केंद्र पर सक्रियता बढ़ाने की कवायद की जाएगी। कांग्रेस के चारों फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन 66 सीटों पर बूथ मजबूती का काम करेगी।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की कमजोर और हारी हुई 66 सीटों की रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) को सौंप दी है। इन 66 सीटों पर पार्टी का संगठन काफी कमजोर हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस मिशन संगठन (MP Congress Mission Organization) में जुट गई है। पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेगी।























बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय ने प्रदेश की 66 सीटों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। दिग्गी ने कार्यकर्ताओं और लोगों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी है। अब हर दस दिन में समन्वय समिति की बैठक होगी। चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर 10 दिन में क्षेत्रों का दौरा कर कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे।

साथ ही कौन सीट के लिए सबसे प्रमुख दावेदार है। इस रिपोर्ट का एक हफ्ते में एनालिसिस होगा। दावेदारों के नामों पर भी एक सप्ताह में मुहर लगना शुरू हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सर्वे टिकट में सबसे बड़ा आधार होगा। हारी हुई सीटों पर दावेदारों का एक महीने के अंदर ऐलान हो सकता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here