MP में फिल्म आदिपुरुष का विरोधः लोगों ने फिल्म को फूहड और भगवान श्रीराम का बताया अपमान, किया बायकॉट का आह्वान

0
44

सागर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Lord Shriram) पर आधारित आदिपुरूष फिल्म (movie Adipurush) रिलीज होते ही मध्यप्रदेश में विवादों में घिर गई है। फिल्म को लेकर लोगों अच्छी प्रतिक्रिया नहीं है। फिल्म में बोले गए (dialogues) संवाद और पौराणिक पात्रों (mythological characters) का मजाक उड़ाने का आरोप लगाकर बायकॉट (boycott) करने का आह्वान किया है।

मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह अपने समर्थकों को लेकर उत्साह के साथ फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म ने उन्हें जमकर निराश किया। फिल्म देखकर बाहर निकले, तो उन्होने फिल्म को फूहड और भगवान श्रीराम का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि वो इस सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखेंगे और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि भगवान राम मर्यादा पुरूषोत्तम है, लेकिन उनके चरित्र से छेडछाड की गयी है।























रामायण के जिन पात्रों को सनातनी हिंदू लोग बड़ी आस्था से देखते हैं, कई जगह उनका मजाक बनाया गया है। रामायण के कई ऐसे चर्चित और भक्ति से ओतप्रोत कांड है, जिनको इस फिल्म में मनमाने तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के संवाद स्तरहीन और घटिया है। चरित्र के हिसाब से संवाद अदायगी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखेंगे और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से भी फिल्म बायकॉट करने का आह्वान किया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here