मध्यप्रदेश: सतपुड़ा भवन अग्निकांड की जांच पूरी: आज कमेटी सीएम शिवराज को सौंपेगी रिपोर्ट

0
50

 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना की जांच (Satpura Bhawan fire investigation report) पूरी हो गई है। जांच कमेटी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी ने 15 से अधिक सैंपल फोरेंसिक जांच लिए एकत्र किए थे। जिसे सागर की राज्य स्तरीय फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

इसके साथ ही जांच कमेटी ने 20 अधिकारी-कर्मचारी के बयान लिये थे। जांच समिति ने सतपुड़ा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेसमेंट भी किया है। सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को शुरू करने के संबंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए अवगत कराया है। उच्च स्तरीय समिति सीएम शिवराज के निर्देशों के बाद अब आगामी कदम उठाएगी।























बता दें कि सतपुड़ा भवन में आगजनी घटना की जांच के लिए ACS होम राजेश राजौरा के अध्यक्षता में कमिटी बनाई गई थी। जिसमें PS अर्बन नीरज मंडलोई, PS PWD सुखबीर सिंह, ADG फायर को जांच कमेटी में शामिल किया गया था।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here