भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपना वादा निभाया है। दरअसल, अब ठेकेदार बाजार बैठकी और तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं करेंगे। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की महापंचायत में घोषणा इसकी घोषणा की थी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नगर पालिक निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ठेकेदारों के माध्यम से बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं की जाए। साथ ही इसकी प्रतिदिन वसूली भी नहीं होना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि जिन नगरीय निकायों में तहबाजारी के प्रतिदिन वसूली के ठेके लिए गए हैं, उन्हें प्राप्त होने वाली आय का आकलन करके शेष अवधि के लिए ठेके निरस्त करने की कार्रवाई परिषद की बैठक में की जाएगी। बैठक में प्रतिदिन वसूली के स्थान पर अर्धवार्षिक और वार्षिक दरों का निर्धारण किया जाएगा।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने 29 मई 2023 को हाथठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की महापंचायत में हितग्राहियों के अनुरोध पर बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन की वसूली और वसूली में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की घोषणा की थी।