कर्मचारियों का आंदोलन बना स्टूडेंट्स की परेशानी: BU और RDVV की सभी परीक्षाएं स्थगित, छात्र नाराज

0
33

जबलपुर। चुनावी साल में यूनिवर्सिटी कर्मचारियों का आंदोलन छात्रों की परेशानी बन गया है। आंदोलन की वजह से भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) और जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की सारी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कहा है कि यूनिवर्सिटी से संबंधित समस्त महाविद्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से 4 जून से आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। स्थगित प्रश्नपत्रों की समय सारणी अलग से जारी की जाएगी।























आंदोलन के कारण प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं नहीं पहुंचीं केंद्र

दरअसल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिस कारण प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकीं। हालांकि अधिसूचना में अपरिहार्य कारणों से परीक्षाएं स्थगित करने का हवाला दिया है। स्थगित प्रश्न पत्रों की समय सारणी अलग से जारी की जाएगी।

इधर, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के चलते सभी परीक्षाएं निरस्त हो गईं हैं। 3, 5 और 6 जून को होने वाली परीक्षाएं कैंसिल हुईं है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here