भोपाल। नीति आयोग की कल दिल्ली में हुई बैठक में मध्यप्रदेश एकबार फिर चमका है। केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, किसान सम्मान निधि स्वामित्व सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश बीजेपी शासित राज्यों में काफी आगे है। नीति आयोग की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में यह बात सामने आयी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। मध्यप्रदेश के बेहतर प्रदर्शन के लिए मीटिंग में सरहाना हुई है। भाजपा शासित राज्यों में चल रही योजनाओं में देश में टॉप नंबर पर एमपी है। आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने की शिवराज सरकार की योजना की प्रशंसा हुई है। किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के प्रयास, अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश सबसे आगे है।