MP कांग्रेस की बैठक पर गृहमंत्री का तंज

0
45

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी कांग्रेस की आज दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर तंज कसा है। कहा कि- दिल्ली की बैठक में आज विस्फोट होने वाला है। दो बार बैठक टल चुकी थी और आज दोबारा से बैठक है। मैं आपको पहले से ही बता रहा हूं कि जिस तरह से कमलानाथ जी स्वयंभू नेता, स्वयंभू अध्यक्ष हैं स्वयंभू नेता प्रतिपक्ष है स्वयंभू भावी मुख्यमंत्री बन गए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री है। दिल्ली की बैठक में आज विस्फोट होने वाला है आप देख लेना।

कमलनाथ के सरकार बनने पर कांग्रेसियों के मंत्रालय में एंट्री वाले बयान पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह वल्लभ भवन वहां से सरकार चलती है, आईफा अवार्ड नहीं है। वल्लभ भवन जनता का वल्लभ भवन, कांग्रेस का नहीं है। हम पहले भी कहते थे इन्होंने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था, वहां आम जनता जाती है, कमलनाथ पर उम्र हावी है।























आपदा में कांग्रेस कभी मदद नहीं करती

महाकाल लोक में हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। कहा कि- कांग्रेस ट्विटर तक रह गई है। आपदा में कांग्रेस कभी मदद नहीं करती, कोरोना काल में भी कमलनाथ कहीं नहीं गए। मंदसौर की तरफ बाढ़ आई वहां भी नहीं गये। यह एक प्राकृतिक आपदा थी, दिक्कत की कोई बात नहीं है मूर्तियां गारंटी पीरियड में थी जो भी नुकसान हुआ है। ठेकेदार मरम्मत भी करेगा और जो नुकसान हुआ है उस बनाकर भी देगा। अभी पांच साल का गारंटी पीरियड है जो भी मरम्मत होगी वो ठेकेदार करेंगे।

9 साल का परिणाम है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ऑटोग्राफ मांगते

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- 9 साल के पहले पूरा देश कराह रहा था।कहीं 3G कहीं जीजा जी का घोटाला था। सारे घोटालों से देश कराह रहा था। पनडुब्बी घोटाले से लेकर हेलीकॉप्टर तक का घोटाला हुआ, पाताल से लेकर आकाश तक का घोटाला हुआ। मोदी जी के आते ही देश अंगड़ाई लेकर खड़ा हो गया। 9 सालों में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हुआ। 9 साल का परिणाम है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ऑटोग्राफ मांगते हैं। ये व्यक्ति का नहीं देश की लोकप्रियता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here