राजधानी भोपाल में चला प्रशासन का बुलडोजर: 352 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन से हटाया कब्जा, लीज खत्म होने पर हुई कार्रवाई

0
61

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कब्जे पर प्रशासन का बुलडोज़र चला है. शासन की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा वापस लिया गया है. इस जमीन की लीज खत्म कर निरस्त कर दी गई थी. जिसकी कीमत 352 करोड़ से अधिक आंकी गई है. जिला प्रशासन जमीन का पुनर्स्थापन करने वाली है. एसडीएम टीटी नगर संतोष, तहसीलदार अविनाश मिश्र, नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद है.

SDM संतोष बिटोलिया का कहना है कि 352 करोड़ से अधिक जमीन की कीमत बताई जा रही है. गोकुल नाम के व्यक्ति को जमीन लीज़ पर दी गई थी. लीज़ ख़त्म हो चुकी है. संबंधित व्यक्ति को ख़त्म होने को लेकर नोटिस भी दिया जा चुका है. जमीन पर कुछ ऐसे निर्माण थे, जिन्हें ध्वस्त किया जा रहा है. क्योंकि पहले से ही वो काफी जर्जर हालत में थे. आगे की पूरी कार्रवाई शासन के ज़रिए की जाएगी.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here