भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघों के मूवमेंट के चलते आज से वाल्मीकि नगर वन मार्ग बंद हो जायेगा। वन विभाग के बड़े अधिकारी और अमला दौरे पर पहुंचे हैं। वन विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया कि आज शाम से फेंसिंग ही हो जाएगी।
वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि दुनिया की इकलौती राजधानी भोपाल है जहां बाघ इतनी बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ रह रहे हैं। भोपाल नगर निगम सीमा और उसके पास तकरीबन 22 टाइगरों का मूवमेंट है। यह वह बाघ है जो इंसान को देखकर मूवमेंट करते हैं, जब इंसान मूवमेंट करते हैं तो यह बाघ मूवमेंट नहीं करते हैं।
भोपाल के लोगों को चाहिए कि वह अपने शहरी बाघों की हिफाजत करें उसके रूट में अड़चन पैदा ना करें। कल होने वाली एनटीसीए की बैठक में भी देशभर के बाघ विशेषज्ञ भोपाल की इस विशेषता को जानेंगे। आम लोगों का रात को केरवा कलियासोत इलाके में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।