MP के गृहमंत्री ने बंगाल के CM ममता पर साधा निशाना

0
58

भोपाल। मध्यप्रदेश में फिल्म द केरल स्टोरी (Film the kerla story) पर सियासत जारी है। मुस्लिम युवक के साथ फिल्म देखने के बाद इंदौर की एक बेटी ने अपना मन बदल लिया और हिम्मत दिखाकर युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया है। इस मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister) ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है।

ममता दीदी फिल्म का यह होता है समाज पर असर























उन्होंने कहा कि-ममता दीदी फिल्म का समाज पर यह असर होता है। फिल्म द केरला स्टोरी देखने के बाद इंदौर में बेटी का मानस परिवर्तन हुआ है। ममता दीदी यह होता है फिल्मों का समाज पर असर। केरल स्टोरी को आपने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंगाल में चलने नहीं दी। उसी केरला स्टोरी को देखने हमारी बेटी जब इंदौर में गई तो उसका मानस परिवर्तन हुआ।
आपको समझना चाहिए कि बेटियों का किस तरह ब्रेनवाश किया जा रहा है।

थानों की महिला डेस्क को निर्देश

इस मामले को लेकर गृह विभाग के थानों की महिला डेस्क को निर्देश दिए है कि- केरल स्टोरी की तरह लव जिहाद का मामला आए तो प्रमुखता से काउंसलिंग की जाए। ऐसी शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई करें। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिला डेस्क को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी शिकायत आए तो पीड़ित बेटी को न्याय दें। उसकी काउंसलिंग भी करें। बता दें कि इंदौर में फिल्म देखकर एक बेटी ने केस दर्ज कराया है।

वीडी शर्मा नहीं मैं खुद जवाब दूंगा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री ने कहा कि- कमलनाथ के हाथ 84 के खून के दंगों से रंगे हैं।ये चरित्र हत्या की कोशिश कांग्रेस की ठीक नहीं है। वीडी शर्मा कुशल संगठक हैं। छात्र जीवन से ही पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। अगर सबूत है तो वह सामने लाएं। बोले- वीडी शर्मा नहीं मैं खुद जवाब दूंगा। अनर्गल आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। नहीं तो कांग्रेस के लिए ये चरित्र हत्या की कोशिश नुकसानदायक होगी।

BBC पर 10 हजार करोड़ की मानहानि भी कम
कांग्रेस की मीडिया विभाग की बैठक पर गृहमंत्री ने कहा कि – यह चरित्र हत्या की कोशिश करने वालों का कुछ नहीं होगा। बैठक में भी इसी तरीके से किस तरह से चरित्र हत्या की जाए उस पर ध्यान देंगे। बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री इंडिया- द मोदी क्वेशन मामले पर कहा कि बीबीसी पर 10 हजार करोड़ के मानहानि केस दायर हुए है, यह बहुत आवश्यक है। इस तरह वातावरण को विषाक्त करने वालों पर, दूषित करने में भूमिका निभाने वालों पर 10 हजार करोड़ की मानहानि भी कम है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here