लिखकर रख लो 2023 में बन रही कांग्रेस की सरकार-निर्दलीय विधायक

0
63

खंडवा। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) विधानसभा से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh Shera) ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि लिखकर रख लो, 2023 में कांग्रेस (Congress) की सरकार बन रही है। वहीं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने और खुद की तैयारी पर कहा मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता है। मैंने हमेश कांग्रेस से टिकट मांगा है, मेरा पूरा परिवार कांग्रेसी है।

दरअसल, मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) की सरगर्मियां तेज हो गई है। खंडवा (Khandwa) पहुंचे बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर अपनी ताल ठोकी है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस सौ परसेंट जीत रही है और सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।























सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा कि मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता वह स्वयं तैरना जानती है, मेरी तैयारियां पूरी है। कांग्रेस पार्टी जैसा आदेश करेगी मैं तैयार हूं। मैंने शुरू से कांग्रेस से टिकट मांगा है, दो भाई सांसद है, सात बार के MLA रहे हैं। मेरा परिवार कांग्रेसी है और मैं खुद कांग्रेसी हूं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here