रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे पूरे देश से चयनित 15-29 वर्ष के लगभग 5000 युवा अलग अलग विधाओं में अपने राज्य की स्थानीय कला को प्रदर्शित करते है।
इस वर्ष उक्त महोत्सव का आयोजन कर्नाटक के हुब्बली-धारवाड़ जिले में 12 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक होना है इसके लिए रायगढ़ जिले से एक युवा का चयन योग एवं युवा शिखर सम्मेलन के आधार पर किया गया जिसमे रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अध्यनरत सुशांत पटनायक का चयन हुआ है जो इस महोत्सव में सम्मिलित होकर अपने राज्य व जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रायगढ़ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, केजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार तिवारी,रासेयो के जिला संगठक भोजराम पटेल, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कपूरचंद गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए चयन हेतु सुशांत पटनायक को शुभकामनाए और बधाइयां दी है।