छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 16 दिनों के लिए 30 ट्रेनें रद्द, कहीं आपका भी ट्रेन कैंसिल तो नहीं, देखें सूची…

Train Cancelled: रेलवे ने 26 एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो पांच ट्रेनों को बीच स्टेशन पर ही रद्द कर दिया जाएगा। रेलवे के अनुसार बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन परियोजना का कार्य किया जा रहा है। 206 किमी चौथी रेल लाइन में अब तक 150 किमी से अधिक की रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।

इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा जो कि 31 अगस्त से 15 सितबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में होगा। इससे बड़ी संया में यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
30 अगस्त से 2 सितबर तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितबर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितबर को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
3 सितबर को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

30 अगस्त को 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस

1 सितबर को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस

31 अगस्त को 22512 कामाया-कुर्ला एक्सप्रेस

2 सितबर को 22511 कुर्ला-कामाया एक्सप्रेस

29 अगस्त व 1 सितबर को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस

31 अगस्त व 3 सितबर को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस

27 अगस्त को 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस

30 अगस्त को 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस

30 अगस्त को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

31 अगस्त को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस

30 अगस्त को 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस

1 सितबर को 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस

27 व 28 अगस्त को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस

29 व 30 अगस्त को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

29 अगस्त को 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस

1 सितबर को 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस

29 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस

31 अगस्त को 22844 पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस

2 सितबर को 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस

3 सितबर को 12261मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस

29 अगस्त को 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस

31 अगस्त को 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस

ये पैसेंजर भी रहेंगी रद्द
31 अगस्त से 15 सितबर तक 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू

31 अगस्त से 15 सितबर तक 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

31 अगस्त से 15 सितबर तक 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू

30 अगस्त से 14 सितबर तक 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
30 अगस्त को 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी ।

! 1 सितबर को गाडी 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

ऽ 29 अगस्त व 1 सितबर को गाडी 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी ।

प्त 31 अगस्त व 2 सितबर को गाडी 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

ग़स्त व 1 सितबर को गाड़ी 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

त्न 1 व 3 सितबर को गाड़ी 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
31 अगस्त से 15 सितबर तक 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

% 30 अगस्त, 1, 2, 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11, 13 सितबर को गाड़ी 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी, यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

( 1, 3, 4, 5, 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 सितबर को गाड़ी 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर व रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।

) 31 अगस्त व 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14, 15 सितबर को गाड़ी 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी, यह गाड़ी बिलासपुर व रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15 और 16 सितबर को गाड़ी 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर, यह बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button