छत्तीसगढ़

CG News: सोनाखान इलाके से 2 की गिरफ्तारी, जंगल में तीर कमान के साथ दबोचे गए शिकारी

बलोदा बाज़ार। वन्य प्राणियों का शिकार रोकने के लिए वन विभाग लगातार जंगलों में निगरानी रख रहा है। इस मुहिम के तहत सोनाखान परिक्षेत्र में दो युवकों को शिकार के इरादे से जंगल में घुसते पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात वन परिक्षेत्र सोनाखान के अंतर्गत असनींद परिसर के कक्ष 196 आरएफ के पास वन विभाग की गश्त टीम को दो युवक दिखे। पूछताछ में उनकी पहचान जितेन्द्र कुमार बरिहा और प्रमोद कुमार बरिहा के रूप में हुई। दोनों की उम्र 20 साल है। वे असनींद तहसील में बहेराभाठा गांव के रहने वाले हैं।

आरोपी बाइक से जंगल में घुसे थे। उनके पास से तीर-कमान, टॉर्च, मोंगरी, चादर समेत शिकार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की गई। इन पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 9, 50 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

डीएफओ गणवीर धमशील ने कहा कि जंगल और जैव विविधता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार के वन्य अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू, प्रशिक्षु आरएफओ नवीन वर्मा, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल दीपक कौशिक, परिसर रक्षी बुधेश्वर दिवाकर, अश्वनी साहू समेत कई कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button