टेक्नोलॉजी

Xiaomi Pad 7 हुआ लॉन्च, 8,850mAh की बैटरी और नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले समेत कई धांसू फीचर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Pad 7 Launched: चीनी कंपनी Xiaomi एक बार फिर नया टैब लेकर हाजिर है. कंपनी ने आज Xiaomi Pad 7 को लॉन्च किया है. इसे Xiaomi Pad 6 के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है. Xiaomi का दावा है कि यह भारत का पहला टैबलेट है, जिसमें नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले दिया गया है. यह बिना किसी ग्लेयर के वाइब्रेंट कलर देता है. इससे विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर बनता है. आइये टैबलेट के अन्य फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं.

कैसा है डिजाइन?

कंपनी ने अपनी नई टैबलेट के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. इसके कई डिजाइन एलिमेंट Pad 6 से शेयर किए गए हैं. रियर में स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल मिला है. इसमें फ्लैट फ्रेम के साथ स्लीक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिला है. हॉरिजॉन्टली पकड़ने पर पावर बटन लेफ्ट साइड में मिलता है, जबकि टॉप एज में वॉल्यूम रॉकर और स्टाइलस को मेग्नेटिकली चार्ज करने के लिए डेडिकेटेड स्पेस दिया गया है.

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Xiaomi Pad 7 में 11.2 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 3.2K रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी ने Pad 7 में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया है. प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रेगन 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसका 8GB+128GB वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है.

कैमरा और बैटरी

Xiaomi Pad 7 का रियर मॉड्यूल कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से प्रेरित है. स्क्वेयर आकार वाले इस मॉड्यूल में 13MP कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसे 8,850mAh की दमदार बैटरी से लैस किया गया है. यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कंपनी के हाइपर OS 2.0 पर रन करती है. यह ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेग ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी.

क्या रखी गई है कीमत?

Xiaomi Pad 7 के बेस (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. 12GB+256 वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 29,999 रुपये और इसके नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले एडिशन के लिए 31,999 रुपये चुकाने होंगे. यह 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button