Raigarh News: एकताल रोड पर अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग से ग्रामीण परेशान, सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

रायगढ़, 16 जुलाई 2025 – रायगढ़ के जाने-माने व्यवसायी दीपक अग्रवाल का फ्लाई ऐश डंपिंग का काम आजकल ग्राम पंचायत एकताल के लोगों के निशाने पर है। एकताल के सरपंच ने कलेक्टर से शिकायत की है कि दीपक अग्रवाल द्वारा सड़क किनारे ट्रेलर और डंपर से अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप करने से न केवल राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। सरपंच ने जनता के हित में प्रशासन से इसे तुरंत रोकने की मांग की है।
जनजीवन और सुरक्षा पर खतरा
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत एकताल के सरपंच हिमांशु चौहान ने कहा है कि रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत एकताल की स्थिति इस समय बहुत खराब है। एकताल, जिला मुख्यालय रायगढ़ के चक्रधर नगर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज रोड से कनकतुरा जाने वाले मार्ग के बीच स्थित है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा एमसीएच बनने से कनकतुरा तक के इस रास्ते पर आवाजाही काफी बढ़ गई है, जिस वजह से यहां जनहित में प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण भी हुआ है।
सरपंच का आरोप है कि इस व्यस्त सड़क के किनारे दीपक अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप करने से आम जनता को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है और उन्हें धूल-मिट्टी का सामना भी करना पड़ रहा है। सरपंच ने बताया कि दीपक अग्रवाल के इस फ्लाई ऐश के काम से कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। यदि यही हालात बने रहे, तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में, एकताल के सरपंच हिमांशु चौहान ने दीपक अग्रवाल के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए इस फ्लाई ऐश डंपिंग के धंधे को बंद करने की कड़ी मांग की है।