Raigarh News: खेत में संदिग्ध हालात में मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ग्रामीण की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से बरामद हुई। मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडीपा चौक के पास खेत में सुकमन निषाद (50 वर्ष) का शव मिला। मृतक मूल रूप से ओडिशा का निवासी था और बीते कुछ माह पहले ही कुंजेमुरा आया हुआ था। बताया जा रहा है कि सुकमन बुधवार सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह डामर प्लांट के पीछे झुनका के खेत में ग्रामीणों ने उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही तमनार पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।